indiacitynews.com
(राजकिशोर सोनी)

 रायसेन जिले में  माँ जानकी इन नृत्यांगनाओं हाथों से झंडी और प्रसादी ,बधाई के रूप में स्वीकार करती है । मप्र में दो स्थान है एक अशोकनगर का करीला धाम । बही रायसेन जिले के गैरतगंज का भानपुर गंज जहाँ हजारो की संख्या में भक्त आते है और बेड़निया नचाते है यह मिनी करीला कहलाता है । रायसेन से रंगपंचमी की स्पेशल रिपोर्ट......


मध्यप्रदेश के अशोक नगर में माँ जानकी का प्रसिद्द धाम के साथ साथ रायसेन जिले के मिनी करीला धाम भानपुर में अपनी मुराद पूरी कर सकतें हैं ।भक्तो की आस्था के कारण माँ ने गैरतगंज के भानपुर में  पहाड़ी पर प्रकट स्वरुप मिनी करीला धाम में भक्तो की मनोकामनाए पूर्ण कर रही हैं 20 वर्षो से जो भक्त करीला धाम नहीं पहुच पाते वह भानपुर के मिनी करीला धाम में माँ जानकी से मन चाही मुराद पाने के बाद माँ के दरवार में राही नृत्य कराते हैं यह मेला रंगपंचमी के एक दिन पहले से प्रारम्भ होकर रंगपंचमी की सारी रात चलता हैं यहाँ 50 हजार से अधिक भक्तो का आना जाना लगा रहता हैं बही सेकड़ो बेड़नियां नाचती है ।

माँ जानकी का पावन धाम करीला के बाद रायसेन जिले के गैरतगंज के भानपुर में माँ ने पांडा के स्वप्न में कहा कि जो भक्त यहाँ नहीं आ सकते में बही उनकी मुराद पूर्ण करूगी और वीस वर्षो से लगातार यहाँ पुत्र ,धन सम्पती यश सभी की प्राप्ति के वाद भक्त माँ के दरवार में बेड़नी से नृत्य कराकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।जिस बेड़नी को समाज गन्दा समझता हैं माँ जानकी को उसी के हाथ से मन्नत पूर्ण होने पर बधाई कराइ जाती हैं और झंडा चढ़ाया जाता हैं 
करीला धाम में प्रति वर्ष रंगपंचमी को मेला लगता हैं और भक्त यहाँ पर माँ जानकी और लव कुश मूर्ति है और यह मिनी करीला धाम के नाम से प्रसिद्ध है ।जो भक्त जानकी माँ से मनोकामना मांगते हैं और वह बड़ी करीला धाम अशोकनगर नहीं जा सकते वह मिनी करीला धाम भानपुर (गैरतगंज) बधाई करवाते है । लेकिन माँ जानकी के मंदिर में एक  अनोखी परम्परा हैं जिनकी मनोकामना पूर्ण होती जैसे पुत्र, धन ,यश, नोकारी आदि बह बेड़नी (नृत्यंगना )को नचाते है। बही लोग जिस स्त्री गंदा समझते है माँ जानकी के मंदिर में उसी के हाथ से मनोकामना पूर्ण होने पर झंडा और बधाई स्वरुप नृत्य कराने के बाद ही मन्नत पूर्ण मानी जाती हैं आज इनका गौरव हैं जो जगत जननी जानकी ने इन्हे दिया हैं      

करीला धाम में लगभग 50 हजार से लाखों भक्त यहाँ दर्शनो के लिए आते हैं

न्यूज़ सोर्स : Icn